युवा राष्ट्र निर्माण में योगदान दें
श्रीनगर गढ़वाल : यूथ फाउंडेशन चौरास कैंप में शनिवार को फाइटिंग फॉर का 66वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी ने देश सेवा के महत्व और सेना के योगदान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को सेना में भर्ती होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद , कैप्टन धर्म सिंह बत्र्वाल व कैप्टन दिनेश सिंह पटवाल ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य सेना के प्रति सम्मान और प्रेरणा का वातावरण तैयार करना है। कार्यक्रम संचालन सूबेदार मेजर धाम सिंह बिष्ट ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में युवा और पूर्व सैनिक मौजूद रहे। (एजेंसी)