भुलाया नहीं जा सकता वीर सैनिकों का योगदान
धूमधाम से मनाया गया बटालियन का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 16वीं गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन की ओर से बटालियन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने वीर शहीदों के योगदान को भी याद किया। कहा कि देश की रक्षा में दिए गए सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान संगठन ने वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बेलाडाट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार (सेनि.) चंद्रमोहन धूलिया व रणजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कहा कि देश की रक्षा में दिए गए शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सैनिकों की वजह से ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आपरेशन पवन, आपरेशन रक्षक, आपरेशन विजय जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण आपरेशन में सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय दिया। देश के वीर सैनिक युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। कहा कि संगठन से जुड़े पूर्व सैनिक देश की रक्षा के बाद अब समाज की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतन सिंह, लखपाल सिंह, हेमंत, दिनेश आदि मौजूद रहे।