भूलाया नहीं जा सकता आंदोलनकारियों का योगदान
राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राज्य स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेहतर प्रदेश निर्माण के लिए आंदोलनकारियों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि राज्य गठन के लिए दिए गए आंदोलनकारियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
बुधवार को बालासौड़ स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्तओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के लिए अपने प्रणों का बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रदेश की बेहतर तरक्की के लिए भाजपा सरकार आंदोलनकारियों के बताए मार्ग पर चल रही है। कार्यक्रम के दौरान आंदोलनकारी चंद्रप्रकाश भट्ट की पत्नी गायत्री भट्ट को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला भाजपा नेता राजगौरव नौटियाल, गौरव जोशी, मंजू जखमोला, सौरभ नौड़ियाल, संग्राम सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।