भुलाया नहीं जा सकता आंदोलनकारियों का योगदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस ने खटीमा व मसूरी गोली कांड की पुण्यतिथि पर बलिदानी आंदोलनकारियों को याद किया। कहा कि प्रदेश हित में दिया गया आंदोलनकारियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सोमवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेस ने आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने राज्य गठन के लिए आंदोलनकारियों ने बड़ी भूमिका निभाई। सदस्यों ने बलिदानी आंदोलनकारियों के सपनों के साकार न किए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि राज्य बनने के बाद भी लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बाहरी लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है। स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, रमेश चंद्र खंतवाल, बलवीर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, रंजना रावत, दिनेश रावत, दिलवर प्रताप सिंह, शंकेश्वर सेमवाल, प्रदीप नेगी मौजूद रहे। उधर महानगर कांग्रेस कार्यालय में संजय मित्तल के नेतृत्व में खटीमा व मसूरी गोलीकांड के बलिदानियों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर प्रवीन रावत, विजय रावत, धीरेंद्र बिष्ट, गणेश नेगी मौजूद रहे।