निजी विद्यालयों की मनमानी पर लगे लगाम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: क्षेत्र के निजी विद्यालयों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। कहा कि अधिकांश विद्यालय अभिभावकों से बच्चों के प्रवेश के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। शासन को टीम गठित कर ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
सोमवार को समस्या के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवेश रावत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि दो वर्ष कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। लेकिन, कोटद्वार के अधिकांश विद्यालय प्रवेश के नाम पर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। पहले ही आर्थिक नुकसान झेल रहे अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि किताब, कॉपी व स्कूल ड्रेस के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। कहा कि विद्यालयों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए शासन-प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जल्द विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—-