कपकोट में स्थापित किया कंट्रोल रूम
बागेश्वर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु उप जिलाधिकारी, कार्यालय, सहायक रिटर्निंग आफिसर कार्यालय 46-कपकोट विधान सभा में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई। सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुराग आर्या ने बताया कि कंट्रोल रूम में 05969-253196 नंबर स्थापित किया गया है। साथ ही कन्ट्रोल रूम में सी-विजिलस, एनजीएसपी पोर्टल, शिकायत प्रकोष्ठ की भी स्थापन की गगई है। जिसमें 247 कार्मिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि कपकोट विधान सभा के समस्त मतदाता एवं जनसामान्य निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी को उक्त दूरभाष नम्बर एवं कन्ट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त कर सकते है।