मतगणना को लेकर अगस्त्यमुनि में बनेगा कंट्रोल रूम
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना आगामी 04 जून को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि में संपादित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना को पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में मतगणना हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय कक्ष अगस्त्यमुनि में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जिसके लिए मतगणना कंट्रोल रूम में डीईओ/सीईओ कार्यालय में गिनती से संबंधित जानकारी/शिकायतें प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नंबर-1950 स्थापित करने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सूचना का प्रेषण तथा शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।