उत्तराखंड

हर तहसील में स्थापित किए कंट्रोल रूम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। जिले के सभी तहसीलों में आपदा कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए हैं। साथ ही टल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने इन केंद्रों में तैनात कर्मचारियों से 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही घटना की सूचना जिला मुख्यालय तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए। डीएम पाल ने कहा कि वर्तमान में मानसून सक्रिय हो गया है, जिस कारण जनपद अंतर्गत अनेक स्थान पर प्रातिक आपदाओं (भू-स्खलन, भवन क्षति व बाढ़ आदि) के कारण घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। घटनाओं के घटित होने की स्थिति में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जनपद के प्रत्येक तहसील में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिनमें 247 की तर्ज पर कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने किसी भी आपदा की घटना घटित होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर के नंबर 05963-220196, 220197, 8859223535, 7536827373, 9634912152 तथा टोल फ्री नंबर 1077 (बीएसएनएल उपभोक्ता हेतु) जारी किए हैं। तहसील बागेश्वर के 05963-220003, 9410774884, तहसील कपकोट 7895061970, तहसील गरुड़ 7088802332, 7456917292, तहसील कांडा 05963-241243, तहसील काफलीगैर 7500995563 तथा तहसील दुग-नाकुरी के मोबाइल नंबर 8430280154 पर देने की सभी से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!