पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में विवाद, कोतवाली में काटा बवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पैसों के लेनदेन को लेकर शहर में दो पक्षों में विवाद हो गया। वहीं एक पक्ष द्वारा वीडियो जारी करते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। जहां पर पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया।
शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे शिकायकर्ता ऋषभ कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम को एक युवक ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान उसके साथ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी है। कहा कि इसके बाद से वह व उसका परिवार डरा हुआ है। पीड़ित ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की भीड़ शुक्रवार को कोतवाली में पहुंची। जहां पर एक पक्ष के द्वारा पुलिस के सामने जमकर हंगामा काटा गया। कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि मामला पैसों के लेनदेन को लेकर था। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी, व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, आयुष भंडारी आदि मौजूद रहे।