प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर नहीं थम रहा विवाद
प्रशासन की छात्रों के साथ तीन घंटे तक चली बैठक में नहीं निकला हल
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद नहीं सुलझ पा रहा है। सोमवार को इस संदर्भ में एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में विवि के अधिकारियों की आंदोलित छात्रों के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक बेनतीजा साबित हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद लिखित में दिए गए पत्र पर छात्र नेताओं ने गहरी आपत्ति दर्ज की। जिसके बाद उन्होंने फिर से डीएसडब्लू भवन में ग्रिल के अंदर अपने को बंद कर दिया।
गढ़वाल केंद्रीय विवि में तीन दिनों से सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल विवि की ओर से अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन चौरास परिसर व अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं बाहदशाली थौल परिसर टिहरी में कराए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन छात्र संघ पदाधिकारी विवि के इस निर्णय से सहमत नहीं हुए। बिड़ला परिसर में ही दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार से छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मांग पर कार्यवाही न होने पर छात्र नेताओं ने स्वयं को डीएसडब्लू भवन में ग्रिल के अंदर बंद कर दिया था। सोमवार को छात्रों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ एसडी नौटियाल, कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी की मध्यस्थता में विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, टिहरी कैंपस निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार ने छात्र नेताओं से वार्ता की। वार्ता में अंतर संकाय प्रतियोगिताओं के साथ ही अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन बिड़ला परिसर में कराए जाने को लेकर सहमति बनी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगले सत्र से विवि के तीनों परिसरों में चक्रक्रमानुसार प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिस पर छात्र नेताओं ने गहरी आपत्ति दर्ज की। (एजेंसी)