मंडी समिति के अतिथि गृह में ठहरने को लेकर विवाद
रुद्रपुर। नवीन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में ठहरने को लेकर दो डंपर चालकों की टनकपुर मंडी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी से कहासुनी हो गयी। दोनों डंपर चालकों ने कर्मचारी से मारपीट कर डाली। उसके बेहोश होकर गिरने पर एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरे को मौके पर तैनात गार्ड ने पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। उधर, अस्पताल में कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार काशीपुर में कचनालगाजी की कूर्मांचल कलोनी निवासी कैलाश थापा (35) पुत्र लालबहादुर थापा खटीमा नवीन मंडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। इन दिनों वह टनकपुर मंडी में अटैच थे। शनिवार शाम थापा खटीमा पहुंचे और यहां मंडी के गेस्ट हाउस में ठहरे थे। रात को वह गेस्ट हाउस के गेट पर गार्ड महेश संग बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच दो डंपर चालक वहां आ गये और महेश से गेस्ट हाउस में ठहरने के लिये बात करने लगे। वे फोन पर किसी से गार्ड की बात कराने लगे। इसी बीच कैलाश की उनसे कहासुनी होने लगी। आरोप है कि दोनों चालकों ने थापा से मारपीट शुरू कर दी। इससे कैलाश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। यह देख एक आरोपी भाग निकला, दूसरे को गार्ड महेश ने पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। कैलाश को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।