कॉन्वेंट ने जीता हाई स्कूल हीरोज कप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हाई स्कूल हीरोज कप का फाइनल मुकाबला कॉन्वेंट ने एमकेवीएन को 4-0 से हराकर अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में 9वे मिनट पर ही निलेश ने अपना पहला गोल दागकर कान्वेंट को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हाफ की समाप्ति होने से 3 मिनट पूर्व प्रियांश ने गोल के नजदीक जीरो एंगल से खूबसूरत गोल दागकर कॉन्वेंट की बढ़त 2-0 कर दी। दूसरे हाफ की शुरुआत में एमकेवीएन ने अच्छी वापसी करते हुए लगातार प्रदर्शन को सुधारा, लेकिन एमकेवीएन की रक्षा पंक्ति कॉन्वेंट के आगे बेबस नजर आई और 50वे मिनट पर ही नीलेश ने दूसरा गोल दागकर कान्वेंट की बढ़त को 3-0 कर दिया। अंतिम 10 मिनटों में जब लगा कि अब फाइनल मुकाबला अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है तभी वेदांत के खूबसूरत फ्री किक ने कॉन्वेंट की बड़ा 4-0 करने के साथ-साथ खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी जिसमें रूद्र नेगी (बाल भारती पब्लिक स्कूल) ने पूरी प्रतियोगिता में 6 गोल दागकर गोल्डन बूट अपने नाम किया। वहीं गोल्डन ग्लव्स आदित्य रावत, गोल्डन बॉल नीलेश थपलियाल ने अपने नाम की। रनर-अप टीम का खिताब अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत एवं कोटद्वार फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन भंडारी ने एमकेवीएन स्कूल को देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने मेडल व बाल भारती पब्लिक स्कूल के गिरिराज सिंह रावत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका में ऋतिक नेगी, इंदर रावत और मयंक रहे।