पौधारोपण के साथ-साथ संरक्षण का संकल्प लेना भी आवश्यक: पंवार
महाविद्यालय में रोपे जामुन, आंवला, बहेड़ा, इमली के वृक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के रोवर्स रेंजर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए हरेला पर्व के उपलक्ष में जामुन, आंवला, बहेड़ा, इमली सहित औषधीय, फलदार और छायादार प्रजाति के वृक्ष रोपे।
रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. अजीत सिंह एवं डॉ सुषमा भट्ट थलेडी के दिशा निर्देशन में रोवर्स रेंजर्स ने उत्तराखंड की प्रकृति और खुशहाली का पर्व हरेला बड़ी धूमधाम से मनाया। हम जहां हैं वहां एक पौधा लगाएं दुनिया में हरेला पर्व का संदेश पहुंचाएं एवं हिमालय के उत्पादन को अपने भोजन में शामिल कर हिमालय की उत्पादकता को समर्थ बनाएं आदि का संदेश देते हुए अपने परिवार और पास-पड़ोस वालों को हरेला के प्रति जागृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड हिमालय के निवासियों के द्वारा परंपरागत रूप से प्राचीन समय से हरेला कार्यक्रम को त्योहार के रूप में मनाया जाता रहा है। जिसमें हिमालय वासियों द्वारा पौधारोपण एवं संरक्षण का संदेश आम व्यक्ति को दिया जाता रहा है। वर्तमान परिदृश्य में आवश्यकता इस बात की है कि जहां एक ओर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वही संरक्षण के अभाव में रोपित पौधे मर जाते हैं, इसलिए हरेला पर्व के अवसर पर हमें पौधारोपण के साथ-साथ संरक्षण का संकल्प लेना भी अति आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किशोर चौहान ने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने घर आंगन, सड़क, मैदानों के किनारे, सरकारी भवनों, पार्क, विद्यालय, मंदिर, धर्मशालाओं के आसपास खाली पड़ी भूमि में समूह के माध्यम से वृक्षारोपण करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता, डॉ. अर्चना रानी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रमेश चौहान, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अनिल मान, डॉ. दया किशन जोशी, डॉ. संदीप, डॉ.शशि वाला उनियाल, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. शोभा रावत, डॉ. सुनीता रावत, डॉ. अमित जयसवाल, डॉ. शाह, डॉ. सोमेश, डॉ. दयाल, डॉ. अमित गौड़, डॉ. मुरलीधर कुशवाहा, डॉ. एसआर कटिहार, डॉ. सुषमा भट्ट, डॉ. देवेंद्र चौहान, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. रंजना सिंह, श्रीमती लीला देवी, दिनेश सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।