दीक्षांत समारोह का आयोजन
कोटद्वार। भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मानद उपाधि दी गई। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखण्ड के कुलपति प्रो़ एम एस रावत, कुलाधिपति बी जी यू ड़अनिल सिंह, गुरूकुल महाविद्यालय संस्थापक ड़ा विश्वपाल जयंत, डा़ लोकेश बंसल व डीन प्रो़पी़एस़राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय डीन प्रो़पी़एस़राणा ने विवि की गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 64 डिप्लोमा, 63 स्नातक व 43 स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को मानद उपाधि प्रदान की गयी। 15 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्त किया गया। छात्रों से जीवन में नया करने का संकल्प लिया गया। डाज़यंत सरस्वती ने छात्रों से जीवन में उपयोगी ज्ञान का प्रसार करने का आह्वान किया गया। डा़ लोकेश बंसल ने छात्रों से जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजू