1 दिसंबर को होगा दीक्षांत समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नौंवे दीक्षांत समारोह की रूप रेखा तैयार हो गई है। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में 1 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नौवें दीक्षांत समारोह के समंवयक प्रोफेसर वाई पी रैवानी ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित किया जाएगा। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की एसओपी को ध्यान मे ंरखते हुए पीएचडी उपाधि व विभिन्न विभागों के स्वर्णपदक विजेताओं की संख्या सीमित होने के कारण पंजीकृत छात्र-छात्राओं को स्वामी मन्मन्थन प्रेक्षागृह में अतिथियों के द्वारा उपाधि दी जायेगी। वहीं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में अधिकृत ऑनलाइन लिंक देकर कार्यक्रम में स्थान दिया जायेगा। कहा कि दीक्षांत समारोह की उपाधि डाक द्वारा पते पर भेजी जायेगी। दीक्षांत समारोह के मीडिया प्रभारी प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए छात्र-छात्राएं 8 नवम्बर से 22 नवम्बर तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगें। जिसमें पीएचडी व एमफिल के लिए पंजीकरण शुल्क 1500 रूपये (पंजीकरण 1000 रू0 ़ उपाधि शुल्क 500 रू0) तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए 1000 रूपये शुल्क तय किया गया है। कहा कि पीएचडी उपाधि के लिए वही विद्यार्थी पंजीकरण कर सकेगा जिसका शोधकार्य व मौखिकी 20 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2021 के बीच पूर्ण हुई होगी। उन्होनें बताया कि कुलपति प्रोफ़ेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में विश्वविद्यालय मेंं चौथा दीक्षांत समारोह है। जहां कोरोना संक्रमण के कारण आठवां दीक्षान्त समारोह ऑनलाइन माध्यम से हुआ, वहीं इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मनोज रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय के शोद्यार्थियों व स्वर्णपदक विजेता छात्र-छात्राओं के लिए यह गर्व का विषय है, कि दीक्षांत समारोह में उतराखंड के सपूत भारत सरकार के रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत व लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी अपने हाथों से उपाधि देगें।