श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित करने, विभिन्न विभागों में आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आर्यन छात्र संगठन ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ सचिव अनुरोध पुरोहित ने बताया कि पूर्व में प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होता था, लेकिन पिछले वर्ष से इसका आयोजन नहीं हो पाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से दीक्षांत समारोह की तिथि तत्काल घोषित करने की मांग की। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के कई विभागों में फर्नीचर और व्हाइट बोर्ड की कमी है। कहा कि महिला छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टि से महिला सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति, नए रीडिंग रूम का निर्माण, कक्षाओं में खराब पड़े कालर माइक व प्रोजेक्टरों की मरम्मत किया जाना जरूरी है। आर्यन संगठन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।इधर,कुलसचिव प्रो. आरके डोढ़ी ने मांगों पर उचित कार्यवाही का छात्रों को आश्वासन दिया। (एजेंसी)