लॉकडाउन में शराब बेचते पकड़ा
हरिद्वार। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। कुम्हार गढ़ा निवासी आरोपी नवल के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 48 पव्वे तथा पन्द्रह सौ रूपए की नकदी बरामद की है। एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्जनों मुकद्मे दर्ज है। पुलिस टीम में कांस्टेबल रणजीत सिंह व मुकेश नेगी शामिल रहे।