मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न करवाने में करें सहयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने समस्त व्यापारियों से 26 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने की अपील की है। कहा कि मतदान प्रक्रिया सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक होगी।
चुनाव समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनावी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। मतदान के दौरान किसी भी तरह से फर्जी वोट न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि केवल मतदाता को ही वोट डालने का अधिकार होगा। वोट करने के लिए किसी भी प्रकार का एक पहचान पत्र लाना अति आवश्यक है। मतदान के उपरांत विजेताओं की घोषणा की जाएगी। चुनाव के संबंध में चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।