पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने ली पीस कमेटी की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्योहार सीजन को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने पीस कमेटी की बैठक ली। कहा कि त्योहार सीजन में यातायात सहित अन्य व्यवस्था को बनाने के लिए आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
कोतवाली में आयोजित बैठक में शहर के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्योहार सीजन को देखते हुए शहर में भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था बनी रहें इसके लिए अमाजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि त्योहार सीजन में शहर में भीड़ बढ़ने लगती है। बड़ी संख्या में शहरवासी खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों को ध्यान देना है कि यातायात व्यवस्था में किसी भी तरह का खलल न पहुंचे। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा न करें। कहा कि सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर में पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी। सीसीटीवी के माध्यम से शहर की सड़कों पर निगरानी रखी जाएगी। कहा कि हमें सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न करना चाहिए। किसी भी तरह की अफरवाहों पर ध्यान न दें। त्योहारों की रौनक तभी बनी रहती है जब समाज में शांति, भाईचारा और परस्पर विश्वास कायम रहता है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दें।