स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नये बस अड्डे पर चला स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को जिला मुख्यालय के नया बस अड्डा परिसर और उसके आसपास व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। स्वजल प्रबंधक दीपक रावत ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य केवल सार्वजनिक स्थानों को साफ करना ही नहीं, बल्कि नागरिकों में स्थायी स्वच्छता की आदत डालना भी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों, आस-पास और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से शुरु हुआ है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार चलेगा। इसके अंतर्गत न केवल नगर क्षेत्र बल्कि जनपद के सभी विकासखंडों में भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी जा रही है, ताकि लोग स्वयं तो साफ-सफाई रखें, साथ ही समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि एक दिन एक घंटा और एक साथ थीम के तहत गुरूवार को जनपद मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों, नगर निकायों और तहसीलों में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जहां सफाई अभियान चलाया जा रहा है उन्हें पहले से ही चिन्हित किया गया था और उन्हीं स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को नया बस अड्डे परिसर में झाड़ी और कूड़े-कचरे को एकत्रित कर नगर पालिका के वाहनों के माध्यम से निस्तारित किया गया। इसी तरह जीआईसी पौड़ी के आसपास भी सफाई की गयी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, सफाई निरीक्षक हेमंत कुमार, सभासद संगीता रावत सहित अन्य उपस्थित थे।