कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में करें पुलिस का सहयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के नवनियुक्त थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने ग्रामीणों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। कहा कि कहीं भी सड़क दुर्घटना या कोई अन्य अपराधिक घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
संतोष पैथवाल ने वरिष्ठ नागरिक, ग्राम प्रभाव व ग्रामीणों की बैठक ली। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहें इसके लिए पुलिस व ग्रामीणों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। क्षेत्र में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसका मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन है। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने आमजन को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि किसी भी साइबर अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने गोष्ठी के दौरान दी गई जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की। इस अवसर पर बयेला मल्ला निवासी प्रमोद रावत, दीपक चंद्र, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।