यात्रा की सफलता के लिए व्यवसायियों से सहयोग मांगा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में बेहतर सुविधाएं जुटाने एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने गुप्तकाशी में होटल व्यवसायियों के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा के सफल संचालन में सभी व्यवसायी प्रशासन का सहयोग दें ताकि तीर्थयात्रियों को अच्छी सुविधाएं दी जा सके। इस मौके पर व्यापारियों के सुझाव लेते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। व्यापार संघ एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया गया। यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक पानी की समस्या, उचित पार्किंग व्यवस्था, यातायात, साफ-सफाई, लो वोल्टेज, विद्युत आदि को ठीक करने, विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने, नालियों की निकासी, सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, सोनप्रयाग में व्यापारियों के लिए पार्किंग में नि:शुल्क व्यवस्था, गौरीकुंड तक व्यापारियों एवं यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था, पुलिस के अच्टे व्यवहार के लिए प्रशिक्षण देने, केदारनाथ पैदल मार्ग में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने, केदारनाथ धाम के व्यापारियों द्वारा केदारनाथ में खाद्य सामग्री एवं अन्य दुकानों का सामान पहुंचाने के लिए अलग से एक हजार घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था करने, केदारनाथ धाम में यात्रियों के जूते-चप्पलों की व्यवस्था के लिए व्यापार मंडल को देने को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में स्थानीय लोगों को ही छप्पर-टैंट लगाने की पहले प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गुप्तकाशी में सभी होटलों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तथा फूड लाईसेंस निर्गत कराने के लिए खाद्य विभाग द्वारा कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से होटल व्यवसायी एवं व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों एवं होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों में रेट लिस्ट जरूरी रूप से लगाने के निर्देश दिए। किसी भी व्यक्ति द्वारा ओवर रेटिंग न की जा सके। बैठक में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, अध्यक्ष व्यापार मंडल केदारनाथ चंडी प्रसाद तिवारी, गौरीकुंड राम गोस्वामी, सोनप्रयाग अंकित गैरोला, सीतापुर अशोक उनियाल, गुप्तकाशी मदन रावत, ऊखीमठ राजीव भट्ट, चोपता भूपेंद्र मैठाणी, अगस्त्यमुनि त्रिभुवन सिंह, रुद्रप्रयाग अंकुर खन्ना, होटल एसोसिएशन से अमित मैंखंडी, प्रमोद नौटियाल, राजेंद्र सिंह नेगी, अंकित राणा सहित अन्य प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।