नई टिहरी : क्रिएटिव उत्तराखंड और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से नगर में 20 से 21 जुलाई को होने वाले टिहरी किताब कौथिग की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहली बार लग रहे किताब कौथिग को भव्य बनाने के लिए नगर क्षेत्रवासियों और सामाजिक संगठनों से सहयोग मांगा। कहा कि कौथिग में देश के ख्याति प्राप्त लेखक, पब्लिसर, साहित्यकार, गायक शिरकत करेंगे। जबकि 70 हजार से अधिक किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही नगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बीच तीसरे दिन भी बाल लेखन कार्यशाला आयोजित की गई। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से लेकर पुस्तक लेखन की जानकारी दी गई। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित बैठक में आयोजन समिति के हेम पंत ने बताया कि 20 और 21 जुलाई को नगर पालिका सभागार बौराड़ी में किताब कौथिग आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लेखकों से सीधी बात, साहित्यिक परिचर्चा, नेचर वॉक, रंगमंच, विज्ञान, बाललेखन, पुस्तक लोकार्पण, अंगदान जागरूकता, काव्य गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग, बर्ड वॉचिंग आदि कार्यक्रम भी संपन्न होंगे। साथ ही पुस्तक, अखबार पढ़ने को लेकर घटते स्तर पर भी चर्चा की जाएगी। नागरिक मंच के संरक्षक सीपी डबराल, कमल सिंह महर, आनंदमणी पैन्यूली, महीपाल सिंह नेगी आदि ने किताब कौथिग की पहल की सहराना करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इसके साथ ही नगर क्षेत्र के छात्रों को तीसरे दिन भी बाल लेखन की जानकारी दी गई। बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने छात्रों को नुक्कड़ नाटक, कहानियों के माध्यम से कई जानकारी दी। छात्रों ने यात्रा वृतांत, जीवन की घटना, पहेलियां, गढ़वाली गीत लिखे। इस मौके पर नागिरक मंच के जगजीत नेगी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्योति डोभाल, बीपी बधानी, डॉ. वीर सिंह रावत, महेश बडोनी, सुशील डोभाल, विक्रम कठैत, जेपी सेमल्टी, देवेंद्र नौडियाल, राजपाल मियां आदि मौजूद थे। (एजेंसी)