नशे की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सहयोग मांगा
उत्तरकाशी। धरासू थाना के एसएचओ कमल कुमार लुंठी ने क्षेत्र के होटल, ढाबा संचालकों के साथ गोष्ठी कर नशे की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने होटल और ढाबों में शराब परोसने और नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।
एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में चल रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार नशे की अवैध गतिविधियों को लेकर सतर्क है। धरासू थानाध्यक्ष केके लुंठी ने होटल, ढाबा संचालकों के साथ गोष्ठी कर कहा कि होटल या ढाबों में शराब न परोसे। इससे बाजार का माहौल खराब होता है और कई बार लड़ाई झगड़े होने पर लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने दुकानों में नशीले पदार्थों की बिक्री पर नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी। होटल व ढाबों में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर पर तत्काल दें।