सहकारिता और पर्यावरण पर्यवेक्षक की परीक्षा आज
नई टिहरी। रविवार 19 नवम्बर को (आज) आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) की परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम केके मिश्रा ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रटों की बैठक कार्यालय में ली। बैठक में एडीएम ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा के शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के लिए अपने-अपने दायित्वों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से सम्बद्घ स्टाफ मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार के बैग व थैला को परीक्षा कक्ष में न ले जायें। एडीएम ने बताया कि जनपद में 5 केन्द्रों पर सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक की परीक्षा 19 नवम्बर को सुबह 11 बजे से आयोजित की जायेगी। जिसमें 1200 अभ्यर्थियों परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए 1 जोनल मजिस्ट्रेट, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त सुरक्षा कर्मी नियुक्त किये गये हैं।