उत्तरकाशी(। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आगामी 13 से 19 नवम्बर तक वृहद सहकारिता मेले का आयेाजन किया जायेगा। सात दिनों तक चलने वाले सहकारिता मेलों में स्थानीय उत्पादों, हस्त शिल्पों, बुनकरों एवं काश्तकारों को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें स्टार नाइट के साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों एवं विद्यालय के छात्रों को मौका दिया जायेगा। मेले में सीएम पुष्कर सिंह धामी व सहकारिता मंत्री डा. धन सिह रावत भी आएंगे। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि सीमांत उत्तरकाशी में पहली बार ‘हिमालय जैव संसाधन एवं साहसिक पर्यटन की थीम पर पहली बार सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो रामलीला मैदान में आयोजित होगा। कहा कि बैंक एवं सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सात दिवसीय इस मेले में मेलों के जरिए जिले के किसानों, काश्तकारों, कारीगरों, युवाओं, महिला स्वयं सहायता समूहों, सहकारी संस्थाओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन व विक्रय के लिए सीधा बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही विभागीय एवं अंतर्विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार भी मेलों के माध्यम से किया जाएगा। बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक डा. प्रीतम भरतवाण, रजनीकांत सेमवाल, सहित स्थानीय लोक कलाकारों तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मंच मुहैया कराया जायेगा। कहा कि मेले में सीएम पुष्कर सिंह धामी व डा. धन सिंह रावत के शिरकत करने की संभावना है। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकायों के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, सहकारिता आंदोलन से जुड़े व्यक्ति एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।