चमोली : सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर चमोली जिला सहकारी बैंक द्वारा सहकारिता ज्ञान रथ बनाया गया। बैंक प्रशासक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बैंक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में शून्य ब्याज दर पर दिए जाने वाले ऋण के लिए जिला सहायक निबंधक को अधिकृत किया। वैशाख सिंह राणा एवं सूर्यप्रकाश सिंह ने सहकारिता ज्ञान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बैंक के उपमहाप्रबंधक विश्वविजय सिंह, अनुभाग अधिकारी रोहन प्रताप नेगी, संजय सिंह, गौरव चंन्द्र, शैलेंद्र रावत, नीरज हर्षपाल, नीतिन नेगी, राजेंद्र नेगी, अमित बडोनी, अंशुल, मधु कुंवर, चित्रा भट्ट, सुंदर राणा आदि बैंक कर्मचारी उपस्थित रहें। सहकारिता रथ दिनांक 9 अक्टूबर तक प्रचार सामग्री के माध्यम से जनपद के सुदूर क्षेत्रों में किसान कल्याण योजना, एनआरएलम, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, पीएम सूर्य घर योजना, होमस्टे योजना, वीरचंद्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना, पशुधन मिशन योजना, पीएम अजय योजना, रीप योजना, घस्यारी कल्याण योजना के साथ माइक्रो एटीएम के माध्यम से आम जन मानस का बैंक से जुड़ने का प्रचार-प्रसार कर राहकारिता के प्रति जागरूक किया जाएगा। (एजेंसी)