सहकारी समिति कर्मियों को नहीं मिला 8 माह से वेतन
रुद्रपुर। खटीमा मझोला गन्ना सहकारी समिति के कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने समिति के डेलीगेट एवं किसान नेता प्रकाश तिवारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें अप्रैल माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने किसान नेता से वेतन दिलाए जाने की मांग की। किसान नेता तिवारी ने कहा कि खटीमा गन्ना समिति के माध्यम से होने वाली गन्ने की खरीद से मिले कमीशन से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाता है। सितारगंज चीनी मिल पर खटीमा सहकारी समिति का 42 लाख रुपये कमीशन का बकाया है। कहा कि इस संबंध में सितारगंज मिल के जीएम से उन्होंने वार्ता की है। जीएम ने शीघ्र ही कर्मचारियों का वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में विनीत सक्सेना, अजय चौहान, नेत्र सिंह, रामप्रसाद, राजवीर राणा, सुरेंद्र धामी, गोविंद राणा, जितेंद्र कुमार, अमित बिष्ट, राजीव कुमार, शिवम सक्सेना, राम सिंह आदि शामिल रहे।