कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पुलिस सतर्क, आमजन को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की संभावना भी बढ़ गई है। जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जनपद पुलिस कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रही है। जिसके तहत थाना धुमाकोट पुलिस टीम ने जदाऊखाल एवं अदालीखाल में आमजन को सतर्क किया।
अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन को बताया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हाथों को नियमित धुलने व सैनिटाइज करने समेत सामाजिक दूरी बनाए रखने को भी कहा गया। कोविट टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाने को लेकर भी जागरूक किया गया। कहा कि सरकार ने एहतियातन रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कफ्र्यू लगाया है, जिसका सभी पालन करें। खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।