पुलिस ने दबोचा ढाई हजार का ईनामी बदमाश
हरिद्वार। मुकद्मों में वांछित व फ रार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुग्गावाला पुलिस ने ढाई हजार के ईनामी बदमाश को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी बहादराबाद थानातंर्गत लूट के एक मामले में वांछित था। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने ढाई हजार रूपए का ईनाम घोषित किया हुआ था। रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि बुग्गावाला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ी पुल के पास फरार चल रहे आरोपी जमालू उर्फ शमीम निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर थाना बहादराबाद में दर्ज लूट के मामले संबंधित एक पीली धातू की अंगूठी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी जमालू उर्फ शमीम बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरूद्ध हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा, बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई मनोज ममगाई, प्रवीन बिष्ट, लक्ष्मण जोशी, कांस्टेबल मुकेश नेगी, अखिलेश तिवारी, मनोज यादव, दिनेश चौहान, मुकेश नेगी आदि शामिल रहे।