आशाओं को कोरोना भत्ता और सुरक्षा किट दी जाए
चम्पावत। आशा कार्यकत्री संगठन ने कोरोनाकाल में एक बार फिर से ड्यूटी लगाने पर आशाओं की सुरक्षा, कोरोना भत्ता आदि मांगों के संबंध में सीएमओ चम्पावत को ज्ञापन भेजा। आशा कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में भेजे गए ज्ञापन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी आशाओं को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते साल की तरह इस बार भी आशाओं के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की जा रही है। कोविड की ड्यूटी में लगायी गयी आशाओं को मास्क, सेनेटाइजर और पीपीई किट तक नहीं मिली है। उन्होंने सुरक्षा संबंधी पूरी किट,कोविड ड्यूटी के लिए अलग से कोरोना भत्ता, 50 लाख रुपये का जीवन बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, बकाया मानदेय और पारिश्रमिक का भुगतान आदि मांगें उठाई हैं।