बागेश्वर में फूटा कोरोना बम, 143 नये केस आए
बागेश्वर। बागेश्वर के कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। 143 नये मामले प्रकाश में आए हैं। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ सुनीता टम्टा ने कहा जनपद से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 749 सैंपल भेजे हैं। अब तक 163611 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6701 संक्रमित आए हैं, जिनमें से 6273 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं । वर्तमान में जनपद में कुल 372 मरीजों में से दो संक्रमित मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। 370 मरीज घर में आइसोलशन में हैं। अब तक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । बुधवार को जनपद में कोरोना के 143 केस आये हैं तथा आज 46 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।