प्रवेश द्वार लोधिया में शुरू हुई कोरोना जांच
अल्मोड़ा। कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच आखिरकार चार दिन बाद जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार लोधिया में रेंडम जांच शुरू कर दी गई। रविवार दोपहर तक बाहर से पहुंचे कुल छह लोगों की जांच और सैंपल लिए गए। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान की दस्तक के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। खतरे को देखते हुए डीएम ने एहतियान जिले के प्रवेश द्वारों पर जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन चार दिन तक जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार में जांच शुरू नहीं हो सकी। आपके अपने समाचार पत्र ने लगातार इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे ने रविवार से लोधिया बैरियर में जांच शुरू कर दी। पहले दिन रविवार को यहां बाहर से पहुंचे लोगों की जांच समेत कोरोना जांच को सैंपल लिए गए।