कोरोना कफ्र्यू: 12 बजते ही शहर की सड़कों और मुख्य बाजार में सन्नाटा पसर
रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घोषित लाकडाउन में लोग घरों में ही रहे। इस दौरान आवश्यक कार्यो से ही लोग घरों से निकले, लेकिन 12 बजते ही शहर की सड़कें और मुख्य बाजार में सन्नाटा पसर गया। हालांकि इस दौरान सड़कों पर कुछ वाहन संचालित मिले, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। साथ ही उन्हें बिना आवश्यक कारणों के न निकलने की चेतावनी दी। ऊधमसिंह नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी डा.रंजना राजगुरु ने तीन मई तक लाकडाउन घोषित कर दिया था। इसमें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल आवश्यक वस्तुओं सब्जी, दूध, लाइसेंसधारी मांस-मछली, पशु चारे, कृषि रसायन और राशन की दुकानें ही खुले रहने के निर्देश दिए गए थे, जबकि पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति, मेडिकल स्टोर और हाईवे पर मैकेनिक की दुकानें को इस प्रतिबंध से दूर रखा गया था। मंगलवार सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली तो लोग भी खरीदारी को पहुंचने लगे। इससे दुकानों के आगे लोगों की भीड़ रही। दोपहर 12 बजते ही दुकानें बंद हुई और लोग अपने घरों को चले गए। इसके बाद सड़कों और बाजार में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में रुद्रपुर कोतवाल एनएन पंत, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल ने अपने-अपने क्षेत्रों में एनाउंस कर लोगों को लाकडाउन का पालन करने की अपील की। साथ ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों से भी पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने इंदिरा चौक, रामपुर रोड, काशीपुर रोड, नैनीताल रोड तथा किच्छा रोड पर वाहनों की चेकिग की। बेवजह फर्राटे भर रहे लोगों को लाकडाउन का हवाला देते हुए नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
गली मोहल्लों में रही आवाजाही: लाकडाउन के दौरान लोगों की चहल कदमी कम रही। मुख्य बाजार बंद रही। सड़कें भी खाली रही। ऐसे में रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप के कुछ गली मोहल्लों में लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही। कुछ दुकानें भी खुली रहीं। इस मामले में सीओ अमित कुमार ने बताया कि सूचनाएं मिल रही हैं। संबंधित थाना और चौकी पुलिस को गली मोहल्लों में गश्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं।