हरिद्वार में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, इनको रहेगी टूट

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बुधवार देर शाम इसको लेकर निर्देश जारी किए। आवश्यक सामग्री से जुड़ी दुकानें खुलने का समय दोपहर 12 बजे तक ही रहेगा।
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने के बजाय बढ़ता ही रहा है। कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 27 अप्रैल को कुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होने के अगले दिन 28 अप्रैल से तीन मई तक का कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। इसके बाद कर्फ्यू बढ़ाकर छह मई तक किया गया था। गुरुवार को समय पूरा होने से एक दिन पहले कोरोना कर्फ्यू बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इसकी पुष्टि करते हुए जनपदवासियों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *