कोरोना कफ्र्यू में घूमने से टोका, तो अवतरित हुई देवी
पुलिस ने एक क्षेत्रीय दल की महिला नेत्री को टोका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना कफ्र्यू के दौरान बाजार में घूमने पर जब पुलिस ने यूकेडी की एक महिला नेत्री को टोका तो महिला नेत्री पर देवी अवतरित हो गई। घटना से हड़बड़ाई पुुलिस ने महिला से पीछा छुड़ाना ही बेहतर समझा। बाद में उक्त महिला नेत्री ने इस घटना का वीडियो स्वयं ही अपने फेसबुक एकाउंट पर वायरल कर दिया। कुछ लोग वीडियो पर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग महिला नेत्री के इस कृत्य को देवी-देवताओं का अपमान बता रहे हैं।
बीते सोमवार को दिन में करीब एक बजे महिला एसआई दीपा मल्ल धारा रोड चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात थी। दीपा यहां पर कोरोना कफ्र्यू का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही कर रही थी। इसी दौरान एक महिला यहां स्कूटी से गुजरी। पुलिस ने महिला की स्कूटी रोकी और कोरोना कफ्र्यू में घूमने व मास्क न पहनने का कारण पूछा। पुलिस का इतना पूछना था कि महिला पर अचानक देवी अवतरित हो गई। पुलिस को महिला की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया का कोई अंदाजा नहीं था। घूमने का कारण पूछने पर देवी अवतरित होने की घटना से वहां मौजूद महिला एसआई व अन्य पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गए। पुलिसकर्मियों ने ऐसे में महिला से पीछा छुड़ाना ही बेहतर समझा। बाद में उक्त महिला नेत्री ने घटना का वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड कर दी। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। अधिकांश लोग वीडियो पर चुटकियां ले रहे हैं। तो कुछ लोग महिला नेत्री के इस कृत्य को देवी देवताओं का अपमान बता रहे हैं। वहीं कोतवाली पुलिसकर्मियों के लिए भी यह इस तरह का पहला अनुभव है।