कोरोना फैलने से रोकने के लिए सख्ती की हिदायत
रुद्रपुर। कोरोना टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए कोतवाली में हुई बैठक में एसडीएम मुक्ता मिश्र ने कहा कि कोरोना से बचाव को सावधानी बरतनी जरूरी है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम होनी चाहिए। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेश आर्या ने कोविड से बचाव की जानकारी दी। बुधवार को एसडीएम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और धार्मिक स्थलों के सदस्यों की बैठक हुई। एसडीएम मुक्ता ने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग टीकाकरण कराएं। ताकि कोरोना को रोका जा सके। उन्होंने व्यापारियों से दुकानों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेश आर्या ने महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी बताया। बुखार, सर्दी, खांसी होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। कोतवाल सलाहउद्दीन ने रमजान और नवरात्र में शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सीएचसी में जन औषधि केंद्र चालू करने की मांग की। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री मनीष किनरा, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंघल, सलीम रिजवी, सुरेश जैन, राकेश त्यागी, भाई पाल सिंह, अमन सिंह, सय्यद मेराज मियां आदि रहे।