कोरोना ग्राफ फिर तेजी से बढ़ा
-10 दिन के भीतर 193 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए
अल्मोड़ा। नगर में कोरोना का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ रहा है। 10 दिन के भीतर ही 193 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। त्योहारी सीजन के बाद अब सहालग के सीजन में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या ने आम लोगों को मुश्किल में डाल दिया है।
बीते एक दो हफ्ते पहले अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से घट रही थी। लेकिन त्योहारी सीजन में अचानक एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। स्थति यह है कि बीते 10 दिनों में 3 हजार 437 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। इसमें से जिले भर में 193 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है। तेजी से बढ़े ग्राफ ने एक बार फिर प्रशासन आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पर इसके बावजूद भी लोग बेपरवाह बने हैं। कई लोग सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि जिले में वर्तमान में अब तक निकले कोरोना 2 हजार 220 मरीजों में से 2108 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं। जबकि 104 मरीजों का इलाज चल रहा है।