कोटद्वार में कोरोना ने फिर मारी उछाल, 24 घंटे मेंं मिले 154 संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में निगम क्षेत्र में 154 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों को दवाईयों की किट दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों से कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने और समय पर दवाई लेने की अपील की है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जनपद में बीते 24 घंटे में कोरोना के 397 नये केस आये है। जिसमें सर्वाधिक नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के 154 शामिल है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में खिर्सू में 58, बीरोंखाल में 8, दुगड्डा में 154, द्वारीखाल में 19, जयहरीखाल में 7, कोट में 2, पाबौ, पोखड़ा, रिखणीखाल ब्लॉक में तीन-तीन, पौड़ी में 59, यमकेश्वर में 20, अन्य जिलों व राज्यों के 60 सहित 397 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीतें चौबीस घंटे में 260 कोरोना मरीज ठीक हुए है। अभी तक जिले में 13417 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 9072 लोग स्वस्थ हो गये है। जिले में 4201 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 3065, अन्य जिलों व राज्यों के 906 शामिल है। जबकि 230 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सही जानकारी नहीं दी है। जिले में 1910 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। सीएमओ ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस से 144 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।