देहरादून । उत्तराखंड मेंबीते दिनों पौड़ी जिले में संक्रमण की दर सबसे अधिक 34़9 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, चार पर्वतीय जिलों में संक्रमण दर 20 प्रतिशत सेज्यादा है। मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से कम हो गई है।
प्रदेश के चार मैदानी जिलों में नैनीताल को छोड़कर देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले की कोरोना संक्रमण दर 20 प्रतिशत से कम हुई है। जबकि नैनीताल जिले की संक्रमण दर 32़7 प्रतिशत है। बीते तीन दिनों के कोरोना आंकड़ों के आधार पर पांच पर्वतीय जिले पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग जिले की संक्रमण दर 20 प्रतिशत ज्यादा है। जिसमें पौड़ी जिला संक्रमण में पहले स्थान पर है।
सोशल डेवलपमेंट फर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग को सैंपल जांच, स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बीते तीन दिनों में नैनीताल को छोड़ कर बाकी मैदानी जिलों में संक्रमण दर कम हुई है। जबकि पांच पर्वतीय जिलों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।