एकमात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ भी कोरोना संक्रमित, दिक्कतें बढ़ी
-उपजिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ हुई कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। उप जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के कोरोना पॉजिटिव होने से गभर्वती महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि व्यवस्था के लिए मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभागाध्यक्ष को उप जिला अस्पताल के लिए रिलीव कर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने भी दिन के समय ही ड्यूटी करने की बात कही है। यदि जल्दी यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई, तो पौड़़ी, टिहरी व रुद्रप्रयाग से प्रसव के लिए पहुंचने वाली महिलाओं की परेशानी बढ़ जाएगी।
पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को पूर्ण रुप से कोविड अस्पताल बना दिया गया था। वहां ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थीं। जिससे ओपीडी व आईपीडी का सारा दबाव उप जिला अस्पताल श्रीनगर के ऊपर आ गया है। लेकिन उपजिला अस्पताल की परेशानी तब और बढ़ गई जब यहां तैनात सर्जन डा. लोकेश सलूजा कोरोना पॉजिटिव हो गए और अब महिला रोग विशेष डा. सोनाली साही भी पॉजिटिव हो गई हैं। गर्भवती होने के बाजवूद डा. साही एक दिन में औसतन 20 प्रसव करा रही थी। जिसमें कई बार 7-8 सीजेरियन केस भी आ रहे थे। इसके अलावा डा. शाही ओपीडी और महिला वार्ड भी देख रही थी। सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेट हो गई हैं। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन की समस्याएं बढ़ गई हैं। क्योंकि वार्ड में प्रसूता व महिला रोगी भर्ती हैं। उनके रुटीन चेकअप प्रभावित हो गए हैं। उपजिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविंद पुजारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ. नवज्योति वोरा को यहां के लिए रिलीव किया गया है। वह प्रसव संबंधी कार्य देख रहे हैं। स्थायी तौर पर महिला रोग विशेषज्ञ के न मिलने से इमरजेंसी डिलीवरी केस एवं वार्ड की देखरेख मुश्किल हो जाएगी।