कोरोना संक्रमितों को सांसे बाँट रही देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट
देहरादून। उत्तराखंड की अग्रणी सामाजिक संस्था देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट कोरोना काल में संक्रमित गंभीर रोगियों को सांसें देने का पुनीत कार्य कर रही है। पिछले दो दिनों में ट्रस्ट ने 38 ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करवा दिए हैं, लेकिन मुहिम को आगे लेकर जाने में सिलिंडर की कमी आड़े आ रही है। सिलिंडर की भारी कमी की वजह से ऑक्सीजन की मांग के अनुरूप ऑक्सीजन नहीं दी जा पा रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जनता के नाम अपील जारी करते हुए संकट की इस घड़ी में डीबीएमएस ट्रस्ट को ऑक्सीजन सिलिंडर दान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ऑक्सीजन सिलिंडर है और उसे उपयोग में नहीं लाया जा रहा है तो ट्रस्ट को दान दिया जा सकता है या उसे उचित मूल्य में ट्रस्ट को बेच सकते हैं, जिससे वह किसी बीमार को कुछ सांसें भेंट कर सकें। ऑक्सीजन बैंक के पास जो भी सिलिंडर उपलब्ध थे वे दो दिनों में वितरित कर दिए गए हैं और जिनको सिलिंडर दिए गए थे उनकी वापसी और फिर रीफिलिंग में समय लग रहा है। धस्माना ने कहा कि ट्रस्ट ने तीन सौ ऑक्सीजन के बड़े और छोटे सिलिंडरों का ऑर्डर दिया है, जिन्हें आने में समय लगेगा। सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसी महेश जोशी, फरमान व अजय शर्मा इस कार्य से जुड़े हैं। देवभूमि ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट की निदेशिक पिया थापा ने गढ़ीकैंट व कौलागढ़ क्षेत्र में लोगों को मास्क ग्लव्स व सैनिटाजर का किट व डाबर के रियल का जूस वितरित कर रही हैं। सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को किट और जूस भी वितरित किए जा रहे हैं।