दुगड्डा के बल्ली कांडई में मिला कोरोना संक्रमण
उत्तर प्रदेश के सिकंदरापुर से अपने मायके आई थी महिला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बल्ली कांडई में करोना संक्रमण ने अपनी दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश के सिकंदरापुर से कुछ दिन पूर्व अपने मायके पहुंची महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला को सांस लेने में परेशानी होने के बाद राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया था।
उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले के सिकंदरापुर से (68) वर्षीय महिला 28 अप्रैल को अपने मायके बल्ली कांडई पहुंची थी। मायके आने के बाद से ही महिला लगातार बीमार चल रही थी। ऐसे में शनिवार को अचानक महिला को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन-फानन में महिला के स्वजन उसे लेकर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचे। वरिष्ठ फिजीशियन डा.जेसी ध्यानी ने बताया कि संदेह होने पर महिला का रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। महिला में कारोना की पुष्टि होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर रहा है।