कोरोना जन जागरूकता रैली का किया आयोजन
बागेश्वर। जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह कोरोना जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व अधिकारी और कर्मचारियों को कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार ने गाइडलाइन बनाई है। जिसके तहत लोगों को उसका पालन करना है। अधिकारी और कर्मचारी भी नियमों का पालन करेंगे तभी अन्य भी इसके लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी नियम, मास्क और साबुन से हाथ धोना सभी के लिए जरूरी है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचना है और दूसरों को भी बचाना है। उन्होंने कहा कि अभी दवा नहीं आई है और कोरोना को हराने के लिए सभी को एकजुट होना है। उन्होंने तहसील परिसर से जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य बाजार होते हुए नुमाइशखेत और पुनº तहसील पहुंची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस भी अभियान चला रही है। सभी थाना, चौकियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हुई है। प्रत्येक दिन संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में बाहर से आने वालों का मेडिकल परीक्षण भी जरूरी है। कौसानी और बिलौना में वाहनों के जरिए आ रहे लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह गाइडलाइन का पालन करें। ताकि पुलिस उन पर किसी भी कार्रवाई नहीं करे। उन्होंने कहा कि अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमवंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी राकेश्चंद्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गोविद भंडारी, संजय साह जगाती, कोतवाल डीआर वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलीक, बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मल बसेडा, सहित आशा व आगंनबाडी वर्कस सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।