कोरोना के 1419 नए मामले, 4 की मौत, देहरादून में सबसे ज्यादा 472 संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से धीमी चल रही कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। रविवार को राज्य में 1419 नए मामले आए, जबकि 392 स्वस्थ हुए जबकि चार मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 472 देहरादून, 196 टिहरी, 175 ऊधम सिंह नगर, 164 हरिद्वार और 102 मामले उत्तरकाशी से आए। इसके अलावा नैनीताल 89, पौड़ी 58, चमोली 48, चंपावत और रुद्रप्रयाग से 30-30, पिथौरागढ़ 29 और बागेश्वर से 26 मामले आए। वहीं राज्य में अबतक 51481 पजिटिव मामले आए हैं, इनमें से 41487 स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 652 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से कोरोना की रफ्तार कुछ मंद पड़ गई थी। सितंबर में जहां हर दिन औसतन साढ़े दस हजार से ज्यादा मरीजों की जांच की जा रही थी, पिछले तीन दिन में यह संख्या करीब सवा सात हजार पर कर गई है। बहरहाल शनिवार को प्रदेश में 503 नए मामले मिले हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। अब तक प्रदेश में 50062 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 41095 (82़09 प्रतिशत) ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8076 एक्टिव केस हैं, जबकि 243 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के निजी और सरकारी लैब से कुल 8068 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7565 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सर्वाधिक 142 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 99 की जांच रिपोर्ट पजिटिव आई है। इसके अलावा टिहरी में 72 और नैनीताल में 71 लोग संक्रमित पाए गए।