हरिद्वार। हरिद्वार जिले में मंगलवार को कोरोना के 80 नए मरीज सामने आए। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 9193 हो गयी है। जबकि एक्टिव कंटेन्मेंट जोन 147 पर स्थिर हैं। मंगलवार को 37 लोग कोरोना से जंग जीत अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 319 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। जिले में 1355 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अब तक 119841 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुकी है।
जेल में 17 कैदी कोरोना पॉजिटिव: जिला कारागार में मंगलवार को एक बार फिर 17 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को भी अब अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है। जेल में पॉजिटिव कैदियों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गयी है।