कोरोना के 82 फीसदी मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर है। यहां अब तक निकले कोरोना संक्रमित में से 82
फीसदी मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है। अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित
पहला मरीज बीते पांच अप्रैल को मिला था। जो दिल्ली जमात में शामिल होकर वापस अपने घर रानीखेत लौटा था।
जिसके बाद मई में दूसरे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। लेकिन इसके बाद आवागमन में मिली छूट में जिले में भारी
संख्या में बाहरी राज्यों में प्रवेश करने वाले लोग वापस अपने घरों को आए। प्रवासी लोगों के बढ़ने के साथ ही जिले में
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई। अब तक जिले में शनिवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में 176 मरीजों
में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। हालाकि राहत की बात ये है कि इनमें से 146 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
जबकि 27 कोरोन मरीजों का इलाज चल रहा है।
सात हजार से अधिक लोग होम क्वांरटीन
अल्मोड़ा में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें 2 हजार 592 लोगों के कोरोना
सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि वर्तमान में अहतियातन प्रशासन की ओर से सात हजार 694 लोगों को होम
क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 231 लोगों को आइसोलेट किया है।