कोरोना के चलते मेला स्थगित करने की मांग
पिथौरागढ़। कोरोना महामारी के चलते बेरीनाग के लोगों ने जीआईसी बेरीनाग में आयोजित मेला स्थगित करने की मांग की है। जिसके लिए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया है कि कोरोना के चलते छोटे बच्चों का विद्यालय जाना मना किया है। जबकि जीआईसी बेरीनाग के प्रांगण में झूला मेला लगाने की अनुमति देकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मेला लगाने की अनुमति भी एसडीएम कार्यालय से ही मिली है। कहा है कि नियम संख्या तीन में लिखा है कि उक्त प्रदर्शनी में 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, मरीज, गर्भवती महिला, व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं। इस नियम पर गंभीरता से किस तरीके से कार्रवाई की जाएगी। वहीं दो वर्ष पूर्व बड़े झूले से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए लोगों ने मेला स्थगित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेन्द्र सिह, आनंद बल्लभ पंत आदि मौजूद रहे।