कोरोना के चलते वोटिंग नियमों में बड़ा बदलाव, पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे 65 साल से ऊ पर के बुजुर्ग
नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते मतदान के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। 65 साल से
ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, कोरोना के मरीज और बीमारी के संदिग्ध वोटर पोस्टल बैलट के जरिए वोटिंग कर सकेंगे। इस
बाबत कानून और न्याय मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
दुनियाभर में कोरोना की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई महीनों तक भारत में भी
लकडाउन लागू रहा, जिसके चलते तमाम गतिविधियों को रोक दिया गया। वहीं, इस साल इस साल अक्टूबर और नवंबर
महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव पर भी कोरोना वायरस का बड़ा
असर पड़ने वाला है।
गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को
छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की
संख्या पांच लाख के पार हुई थी।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि महज 44 दिनों में मामले छह
लाख के पार चले गए।