कोरोना के घटते आंकड़े अब दे रही सुकून, लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के घटते आंकड़े अब सुकून दे रहे हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य रहा है। दैनिक संक्रमण दर भी 0़60 फीसद रही है। यही नहीं, आठ जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है। बाकी पांच जिलों में 47 लोग संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात ये कि जितने लोग संक्रमित हुए, उसके दोगुने स्वस्थ हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को निजी व सरकारी लैब से 7906 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 7859 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 17 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में भी 16 नए मामले आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में आठ, चमोली में पांच व ऊधमसिंह नगर में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पजिटिव है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में एक भी नया मामला नहीं है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 96867 मामले आए हैं। जिनमें 93160 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिलवक्त 615 एक्टिव केस हैं, जबकि 1412 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
राज्य में रिकवरी दर अब काफी बेहतर स्थिति में है। बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न जनपदों में 99 मरीज स्वस्थ हुए। इनमें 40 देहरादून, 22 ऊधमसिंह नगर, 17 बागेश्वर, आठ नैनीताल, नौ पिथौरागढ़, दो टिहरी और एक-एक मरीज टिहरी व हरिद्वार से है। फिलवक्त राज्य की रिकवरी दर 96़17 फीसद है।